Rajasthan की महिला सरपंच Chhavi Rajawat ने उठाया 900 परिवारों की मदद का जिम्मा | वनइंडिया हिंदी

2020-05-29 574

The people of Rajasthan were already troubled by the scorching heat, water scarcity and locust attacks. Meanwhile, the Corona epidemic has added to the difficulties there. Due to these problems, Soda village in Tonk district of Rajasthan was also not untouched, but now the former sarpanch image Rajawat has started a unique campaign. Under which any person can adopt a family of the village.

राजस्थान के लोग भीषण गर्मी, पानी की कमी और टिड्डियों के हमले से पहले ही परेशान थे। इस बीच कोरोना महामारी ने वहां मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। इन समस्याओं से राजस्थान के टोंक जिले में स्थित सोड़ा गांव भी अछूता नहीं था, लेकिन अब वहां की पूर्व सरपंच छवि राजावत ने एक अनोखी मुहिम शुरू की है। जिसके तहत कोई भी शख्स गांव के एक परिवार को गोद ले सकता है।

#Rajasthan #Sarpanch #ChhaviRajawat

Videos similaires